Unique Business Idea (महिलाओं के लिए धांसू कमाई वाला बिजनेस): अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है. जिसमें कभी भी मंदी ना आए. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपकी बेहद मदद करने वाला है. खासकर के अगर आप सर्वगुण संपन्न जिज्ञासु महिला है. तब तो आपको इस Business Model पर ज़रूर गौर करना चाहिए।
आखिरकार बिजनेस को शुरू करने के लिए जिसमें Profit की 100% गारंटी हो. हमें शुरू में कितना पैसा invest करना होगा तथा महीने में कितनी कमाई होगी। देखिए हम समझते हैं आपकी समस्या. ऐसे में इन्हीं समस्याओं के समाधान हेतु हमने आज का यह आर्टिकल आपके लिए डिजाइन किया है, ताकि आपको इंटरनेट के अलग-अलग Pages पर भटकना ना पड़े. तो चलिए शुरू करते हैं।
![महिलाओं के लिए धांसू कमाई वाला बिजनेस, होगी 30 से 40 हजार महीने की कमाई, [Unique Business Idea]](https://amirkaisebane.com/wp-content/uploads/2023/07/Unique-Business-Idea.webp)
ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें? | Beauty Parlour Business Plan in Hindi
सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है भला? चाहे महिला हो या पुरुष दोनों को सजना-सवरना बड़ा पसंद होता है। अगर लोगों के इसी चाह को अपने बिजनेस मॉडल में कन्वर्ट कर दिया जाए. तो कैसा होगा? अगर आपने कभी गौर किया हों तो. आपको हर मुहाने पर एक Beauty Parlour का छोटा-मोटा दुकान दिख ही जाता हैं। तो चलिए अब बताएं कि ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है।
देखिए अगर आप Beauty Industry में कदम रखना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले अपने Skills यानि कि “आपको क्या आता हैं, और मार्केट क्या चाहता हैं.” इस बात पे सबसे ज्यादा गौर करने की जरुरत है. तो चलिए बताएं कि एक Beauty Parlour से मोटी कमाई के लिए आपको किन-किन Steps को Follow करना होगा.
- सबसे पहले किसी Authentic Institute से ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर ले.
- एक ऐसे लोकेशन का चुनाव करें. जहां पे लोगों का Footfall बहुत ज्यादा हो.
- भीड़भाड़ वाले इलाके में एक दुकान किराए पर ले ले.
- सबसे पहले अपने Service का एक Menu Card Decide करें.
- अपने साथ एक ऐसी टीम बिल्ड करें. जो Business में आपकी भरपूर मदद कर सके.
इसे भी पढ़ें:
- मात्र 5000 रूपये की लागत से शुरू करे यह चाइनीज फूड का बिजनेस, हर दिन होगी 2000 से 3000 की धांसू कमाई [Business Idea]
- 3 Unique Business Idea: मरते दम तक चलेगा ये तीन यूनिक बिजनेस ! जो शुरू करेगा लाखों कमाएगा [Startup Ideas]
Beauty Parlour के शुरू करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ [Required Documents]
अगर आप भारत के किसी ऐसे गली मोहल्ले या इलाके में अपनी शॉप खोलना चाहते हैं. जहां आपको लगता है कि आपकी अच्छी कमाई हो सकती है. उसके लिए आपको अपने स्थानीय सरकारी निकायों(Local Govt Body) से कुछ लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होगी.जिसकी सूची हम आपको अगली स्लाइड में प्रदान कर रहे हैं.
- Trade Licence thru Municipality
- Professional Tax
- GST Registration
- Trade Registration
कितनी होगी कमाई [Beauty Parlour Business Profit in 2023]
सिर्फ दो सेक्टर है. जिस पर पैसा खर्च करने से कोई आम आदमी भी पीछे नहीं हटता. जिसमे एक नाम आता है. Beauty Parlour का.चाहें गांव हो या शहर. अब यह चलन बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है. जहां पर महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने मेकओवर के लिए अच्छी कीमत चुकाने को और अपनी जेब ढीली करने को तैयार है. तो देर किस बात की।
लेकिन एक बात बिल्कुल ध्यान रखें कि, आपका USP अपने Customer को खुश और संतुष्ट करना हैं. अगर आपसे कमाई के आंकड़ों की बात करें तो Beauty Parlour Business को शुरू करके आप सभी लोग लगभग ₹30000 से लेकर ₹40000 तक की कमाई हर महीने आसानी से कर पाएंगे। लेकिन अगर आपने कम लागत में इस बिजनेस मॉडल को शुरू किया है। तब भी यह बिजनेस आपको महीने का 20 से 30 हजार तो बड़े आराम से कमा के देगा।
#ProTip :- एक बात बिल्कुल याद रखें ब्यूटी पार्लर बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई शादियों के सीजन में होती है जिसमें आप जैसे Makeup Artist दूल्हा दुल्हन के मेकओवर की अच्छी कीमत ले सकते हैं। शादियों के सीजन में आप मोटी कमाई कर सकते है।