Trending Business Idea: मात्र 12 हजार में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, 30 से 40 हजार होगी महीने की कमाई

Trending Business Idea:- आज के समय में कई सारे लोग अब जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहते है, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों के पास Business Related सही सवाल का सही जवाब नहीं होता। जैसे कि मार्केट में कौन-कौन से नए नए बिजनेस पनप रहे हैं? तथा किसी बिजनेस को शुरू करने में आखिरकार लागत कितनी आएगी और बिजनेस को सफल बनाने के लिए वह कौन से सूत्र हैं, जो आपको जरूर पता होना चाहिए?

ऐसे में अगर आप भी Internet पर Business Idea Related आर्टिकल पढ़ पढ़ के थक चूके हैं.. तो यकीन मानिए यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है. क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपके साथ एक ऐसे Trending Business Ideas की बात करने वाले हैं. जिससे आप थोड़ी सी मशक्कत करके बड़े आराम से महीने का ₹30,000 से ₹40000 कमा ले जाएंगे. तो चलिए जानते हैं, क्या है वह जबरदस्त फार्मूला?

Trending Business Idea: टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस आईडिया

T-Shirt Priniting Business Idea: आजकल का युवा (Youth) – Casual Dressing करते हुए टीशर्ट या जींस पहनते हैं. इनमें से ज्यादातर युवा तो अक्सर टी-शर्ट पर कुछ प्रिंटेड मटेरियल पहनना तो जरूर पसंद करते हैं. ये प्रिंट कोई Picture हो सकता है, या कोई Motivational Quotes हो सकता है या कोई Meme या कोई Funny Line जैसे कि “अपना टाइम आयेगा”.

ऑफिस हों या पार्टी – डे टुडे लाइफ में हम अक्सर ही टी-शर्ट पहनते रहते हैं. वैसे भी आजकल बहुत सारी कंपनिया अपने LOGO, Branding और Special Campaign के लिए भी टी-शर्ट ही छपवाती हैं. इसके अलावा इंडिविजुअल्स भी अपने Style का T Shirt Customize करवा के पहनना पसंद करती ही करती है. ऐसे में आजकल Online T-shirt Printing का बिजनेस जोड़ पकड़ रहा है. ऐसे में ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.अपना Startup शुरू करने का.

Trending Business Idea: मात्र 12 हजार में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, 30 से 40 हजार होगी महीने की कमाई

कैसे शुरु करे Tshirt Printing का बिजनेस !

अगर हम आपको t-shirt printing industry के आंकड़ों से अवगत कराएं.तो Technopart Analysis के Report के मुताबिक़ 2014 में यह इंडस्ट्री 1.92 बिलीयन डॉलर्स का हुआ करता था. साल 2023 में अगर केवल “इंडियन t-shirt मार्केट साइज” की बात करें.तो यह 5,400 Crore रुपए का हैं. ऐसे में इस इंडस्ट्री में बिजनेस शुरू करना “मौके पे चौका” मारने के बराबर हैं.

ज्यादतार लोग बिजनेस शुरू करने के लिए लगने वाली लागत का नाम सुनकर लोग अपनी एनर्जी लूज कर देते हैं,लेकिन T-shirt Printing Business में ऐसा बिल्कुल नहीं है.क्योंकि इस बिजनेस को large-scale पर शुरू करने के लिए आपके पास मात्र ₹50000 का Business Capital भी बहुत है. जिसमें Machine और Raw Material आ जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद अगर आपको पैसे की कमी लग रही है. तो Bank Loan, Personal Credit या कहीं और से भी फंड अरेंज कर सकते हैं.

T-shirt Business Profit Margin [इतना होगा मुनाफा]

अगर मैं आपको Tshirt Printing market से होने वाले मुनाफे के बारे में बात करूं. तो टी-शर्ट की कीमत Wholesale market में लगभग ₹90 से ₹100 तक होती है. जो प्रिंटिंग के बाद ₹110 की हो जाएगी, यानि आपको एक T-shirt Printing के लिए मात्र  ₹10 खर्च करने होंगे.

इस प्रकार एक बार टीशर्ट प्रिंट होने के बाद आप इसे अपने Local Market में इसे 150 से 200 रुपए का तो आराम से बेच लेंगे,

लेकिन अगर आप मार्केट में और Grow करना चाहते हैं. तो आपको अपने बिजनेस के लिए Online Store Open करना होगा, क्योंकि वहां बड़े आराम से किसी एक T-shirt को 250-300 रुपए का तो मजे मजे में बेच पाएंगे.

#ProTip :- एक Growing Business को नाम और पहचान उसकी Company के थ्रू ही मिलता है.ऐसे में अगर आप भी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराके Trade Licence, GST,Brand & Logo तथा Import Export Code ले लेंगे. तो आपका काम हमेशा के लिए आसान हों जाएगा.

T-Shirt Printing Business Idea (वीडियो देखें)

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment