Small Business Idea (लोगों का पेट भरकर अपना जेब भरें): बिजनेस एक ऐसा माध्यम है. जिसके जरिए आप कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आज हम जिस बिजनेस की चर्चा आपसे करने जा रहे हैं. उसमें आप घर बैठे मात्र 10 से 15 हजार रूपये की छोटी लागत से महीने का 30 से 40 हजार रूपए मुनाफा आराम से कमा सकते हैं।
आज के बिजनेस आइडिया की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसे शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार के Certificate की कोई आवश्यकता नहीं। साथ ही साथ इस व्यवसाय को महिलाएं भी अपना सकती हैं. तो देर किस बात की आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अपना एक Business Plan खुद से तैयार करें और शुरू करें Business in 2023 की यात्रा..

Small Business Idea: टिफिन सर्विस का बिजनेस कैसे खोले?
अगर आप भारत के किसी भी Metro City में रहते हैं. जहां भागदौड़ भरी जिंदगी आपकी पहचान हो और ज्यादातर लोग (युवा, कामकाजी महिला) Tiffin Services पर निर्भर रहते हैं. तो आप उनके इस मांग को अपने लिए Opportunity बना सकतें हैं। जाहिर तौर पर आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा होगा कैसे? कितनी लागत, कितना मुनाफा? इत्यादि तो चलिए इसमें हम आपकी थोड़ी मदद किए देते हैं.
देखिए किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए जरूरी होता है. उसकी ठीक से प्लानिंग की गई हो. क्योंकि अगर एक बार आपकी तैयारी पूरी हो गईं. तो बिजनेस को खड़ा करना और बड़ा करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. तो चलिए अब हम आपको Step by Step पूरी बात समझाने की कोशिश करते हैं.
- सबसे पहले टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए अच्छे से मार्केट रिसर्च कर ले।
- अब आवश्यक तथा कानूनी दस्तावेजों और पंजीकरण की प्रक्रिया सबसे पहले निपटा लें. जैसे कि FSSAI License, Shop Act Licence, Trade Licence, Fire NOC, Society NOC.
- इतना सब होने के बाद टिफिन सर्विस व्यवसाय में आवश्यक सभी उपकरण और सामान की पूरी लिस्ट तैयार करके उसे अरेंज कर ले.
- अब अपना एक Menu Card सेट करें जो आप ग्राहकों को परोसना चाहते हैं.
- अब अपने ग्राहकों को लगातार बढ़ाने और पुराने ग्राहकों को आमंत्रित करने के लिए मार्केटिंग की प्रक्रिया को अपनाएं.
- ग्राहकों से फीडबैक ले और अपने आप को अपग्रेड करते चले।
इसे भी पढ़ें:-
Tiffin Service Business के दौरान बरती जानें वाली सावधानियां !
वैसे तो टिफिन सर्विस का बिजनेस आप छोटी निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको केवल खाने पीने की जरूरी सामान जैसे चम्मच बर्तन इत्यादि का बंदोबस्त करना होगा. हालाकि हर एक Business का अपना एक USP होता हैं. और Food Industry में उसे Taste कहते हैं। ऐसे में एक बिल्कुल स्पष्ट तौर पर जान ले कि “टिफिन सर्विस बिजनेस” में आपको खाने के टेस्ट के साथ कभी कंप्रोमाइज नहीं करना है. अदर वाइज मार्केट में कई और Tiffin Service Centre वाले इसका फ़ायदा उठा लें जाएंगे.
टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें?
अगर आपके खाने में स्वाद रहा तो आपके टिफिन सर्विस को Publicity मिलते देर नहीं लगेगी. इसके अलावा आपको Visiting Card, Pamplets, Google Map, Hoardings इत्यादि.. तथा टिफिन सर्विसेज की मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के जरिये भी कर सकते हैं।