High Profit Business Idea: जल्दी शुरू करे यह दमदार कमाई वाला बिजनेस, महीने के 30 से 40 हजार सीधे आपके जेब में..!

High Profit Business Idea: आज के समय में ई-रिक्शा का चलन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसकी खास वजह यह है, कि इसके लिए किसी इंधन की आवश्यकता नहीं पड़ती. भविष्य की बात करें तो बढ़ते प्रदूषण और इंधन के उठते गिरते दामों को देखकर बिना पेट्रोल डीजल से चलने वाला E Rickshaw लोगो की पहली पसंद बन गया हैं. आंकड़ों की बात करें तो भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन बाजार में ई रिक्शा की भागीदारी कुल 83% तक पहुंच चुकी हैं।

और तो और E- Rickshaw का मार्केट 2030 तक 456.2 मिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं. अर्थात E-Rickshaw Business की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, और महीने का 30 से 40 हजार कमाना चाहते हैं. तो आपको हमारा आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि ई-रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें, तथा इसके लिए कितनी लागत आएगी. (e-rickshaw business in India)

High Profit Business Idea: जल्दी शुरू करे यह दमदार कमाई वाला बिजनेस, महीने के 30 से 40 हजार सीधे आपके जेब में..!

 E-Rickshaw Business Idea की शुरुवात कैसे करे

अगर आप ई रिक्शा बिजनेस करने का मन बना चुके हैं.तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी चीज़ों के बारे में जरूर पता होनी चाहिए. ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए आपको सबसे पहले E-Rickshaw Business Plan तैयार करना होगा,तथा कुछ ख़ास बातो का विशेष ध्यान रखना होगा.

  • जैसे कि आप जिस कंपनी का ई रिक्शा खरीद रहे हैं क्या उसे सरकारी मान्यता प्राप्त है या नहीं. अगर नहीं तो ऐसे कंपनी के ई-रिक्शा को खरीदने से बचें.
  • आप उसी कंपनी का ई-रिक्शा खरीदे. जिसकी मार्केट वैल्यू बहुत बढ़िया हो. साथ ही ब्रांड का नाम लोगों की जुबान पर रहता हों.
  • किसी भी बिजनेस की शुरुआत में लाइसेंस की प्रक्रिया को समझना बेहद आवश्यक होता है.अतः ध्यान से लाइसेंसी प्रक्रिया को समझें.
  • जब भी आपकी रिक्शा की खरीदारी करें.तो कंपनी से इस बात की पुष्टि अवश्य करा ले, कि आपके ई रिक्शा में क्या क्या Features मौजूद है तथा कितने साल की वारंटी मिलेगी.
  • एक बार बिजनेस जब पटरी पर आ जाए.तो होने वाले कुल खर्च और मुनाफा दोनों का भरपूर ध्यान रखें.ताकि यह अंदाजा लग सके,कि आप इस बिजनेस के लिए बने हैं या नहीं.

Top 10 Electric Rickshaw in India (भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक रिक्शा की सूची)

  • Mahindra Treo | Range- 130-170 km/Charge
  • Kinetic Safar Smart | Range – 130 km/Charge
  • Lohia Narain DX | Range- 140 km/Charge
  • Lohia Comfort F2F | Range- 140 km/Charge
  • Lohia Narain ICE | Range -110 km/Charge
  • Piaggio Ape e-city | Range -70 km/Charge
  • Bajaj RE EV | Range –120 Km/Charge
  • Mayuri Deluxe E-rickshaw | Range – 90-100 km/Charge
  • Atul Elite Plus | Range – 80-100 km/Charge
  • E-Shaft (Gayam Motor Works) | Range – 60-90 km/Charge

इतनी लग जाएगी लागत: e-rickshaw business initial Cost

फिलहाल मार्केट में ब्रांडेड ई-रिक्शा करीब करीब ₹75000 से लेकर ₹2.5 लाख तक की लागत में आराम से मिल जाएगा.साथ ही साथ आप अपनी ई-रिक्शा का बीमा और रजिस्ट्रेशन लगे हाथ अवश्य करवा लें.भारत सरकार भी ई रिक्शा बिजनेस के लिए कई नई स्कीम्स निकाल चुकी है,और समय के साथ-साथ और भी स्कीम्स मार्केट में लांच होती रहेगी.बस आपको इन चीजों से अपडेटेड रहना है.

इतना होगा मुनाफा: e-rickshaw business profit

ई-रिक्शा व्यापार का एक ऐसा जरिया है. जो आपको दिन का ₹1000 से ₹1500 तो आराम से कमा कर देगा.ऐसे में महीने का 30 से ₹40000 रुपए तो आपके कहीं नहीं जायँगे. कुछ महीनों में आप इतने पैसे तो जरूर कमा लेंगे,कि आप दूसरी ई-रिक्शा खरीद सकें. ऐसे में अगर आप बिजनेस करने का बहुत ही सस्ता और टिकाऊ विकल्प ढूंढ रहे हैं तो E Rickshaw बिजनेस आपको जरुर करना चाहिए.

#Pro Tip:- इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस जगह का चुनाव करें वहां पर लोगों की आवाजाही भरपूर हो.ताकि आपको बेहतर Foot Fall मिल सके।

इसे भी पढ़ें:

E-Rickshaw Business Idea के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. ई रिक्शा का डाउन पेमेंट कितना है?

उत्तर: ई रिक्शा के लिए आपको ₹8000 से ₹10000 तक डाउन पेमेंट करना पड़ सकता है।

प्रश्न 2. सबसे सस्ता ई रिक्शा कौन सा है?

उत्तर: सस्ते में सबसे अच्छा ब्रांड – Atul Elite Plus

Leave a Comment