Golgappa Making Machine: अब गोलगप्पे के बिजनेस में होगी दोगुनी कमाई, ये मशीन घंटे भर में 3000 गोलगप्पे का लगा देती है ढेर [जल्दी देखें]

Golgappa Making Machine | Automatic Pani Puri Machine (अब गोलगप्पे के बिजनेस में दोगुनी होगी कमाई): गोलगप्पा खाना किसे पसंद नहीं होता? इसी बात का फायदा उठाते हुए अहमदाबाद के आकाश गज्जर ने गोलगप्पे बनाने का एकदम आसान तरीका मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नायाब तरीका से कुल 1 घंटे में 3000 गोलगप्पे बनाए जा सकते हैं और इसकी कीमत भी आपके बजट के अंदर है। आकाश भाई ने अपना स्पेशल वाला मसाला भी तैयार कर लिया है. जिसे शुद्ध पानी में मिलाने पर पानी पूरी का चटाकेदार पानी तैयार हो जाता है।

क्या आप भी मार्केट में गोलगप्पे की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस बिजनेस मॉडल में हाथ आजमाना चाहते हैं? तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. क्योंकि इस बात की पुष्टि आज हम अपने आर्टिकल के जरिए करने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला।

Golgappa Making Machine: अब गोलगप्पे के बिजनेस में होगी दोगुनी कमाई, ये मशीन घंटे भर में 3000 गोलगप्पे का लगा देती है ढेर

10,000 से ज्यादा बिक चुकी है मशीन !

चुकी आज की हमारी चर्चा पानी पूरी बनाने वाली मशीन पर केंद्रित है. ऐसे में अब आपको बता दें कि उस बेहतरीन मशीन का नाम है “पेंगुइन इनोवेटिव” | इस मशीन के एमडी आकाश गज्जर साहब ने बताया कि, ” सिर्फ घर के लिए ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स के लिए भी हमने 10 हजार से अधिक गोलगप्पे की मशीनें बनाकर बेच दी है.”

साथ ही जिस ग्राहक ने पेंगुइन इनोवेटिव (Penguin Innovative) को खरीदा है वह बेहद संतुष्ट है, तथा उन्होंने फीडबैक यह दिया है कि मशीन एकदम अच्छे से काम कर रही है. आकाश की वाईफाई से चलने वाली पेंगुइन मशीन उन्होंने पेटेंट भी करा रखा है. ताकि कल के डेट में कोई इस मशीन पर अपना दावा न ठोक सकें.

आकाश ने सिर्फ गोलगप्पे वाली मशीन ही नहीं बनाई, बल्कि गन्ने का रस, रोटी, रोबोट, पैकेजिंग, चाय, पापड़ इत्यादि के लिए भी स्वचालित मशीनें खुद से स्थापित की है. आकाश के इस महान उपलब्धि के लिए गुजरात सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया।

35000 में खरीद सकते हैं मशीन !

अगर आप बाहर जाकर गोलगप्पे वाले भैया के हाथों का स्वाद नहीं चखना चाहते. तो आप इस मशीन (पेंगुइन इनोवेटिव) को घर पर सेट करवा सकते हैं. जिसकी कीमत मात्र ₹35000 है. लेकिन अगर आप मार्केट के गोलगप्पे का स्वाद चखना चाहते हैं और घर का तड़का भी उसमें मारना चाहते हैं, तो उसके लिए आप इस स्वचालित मशीन को घर पर इंस्टॉल करा सकते हैं, और खाने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Golgappa Making Machine | Automatic Pani Puri Machine (देखें वीडियो)

सारांश (Conclusion )

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का गोलगप्पा वाला जानकारी बेहद पसंद आया होगा. ऐसे में अगर आप Golgappa Business में एंटर मारना चाहते हैं. तो यह ऑटोमेटिक मशीन आपके बिजनेस के काम को बेहद आसान बना देगा लेकिन अगर आप ऑलरेडी गोलगप्पे की रेड़ी लगाते हैं. तब तो इस मशीन को इंस्टॉल करने के बाद यकीन जानिए आपकी कमाई दुगनी होने वाली है.

Leave a Comment