Card Printing Business Idea: शुरू करे कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस और घर बैठे करे 30000 रूपये महीने की कमाई

Card Printing Business Idea “घर बैठे आएंगे 30 हज़ार रूपए” क्या आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है. जिसे आप एक जगह पर बैठ कर कर सके तथा Earning काफी अच्छी खासी हो और मार्केट में उसकी डिमांड भी हमेशा मार्केट में बनी रहे. तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए है. आज की हमारी चर्चा एक ऐसे बिजनेस मॉडल पर आधारित हैं. जिसको टेक्नोलॉजी के इस दौर में शुरू करके आप अपनी जेब गर्म कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि इस बेहतरीन से Business Idea को शुरू करने के लिए आपको किन किन चीजों की Requirement होगी. कितना Investment बैठेगा और कितना मुनाफा होगा. इन सब बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा हम आज के ब्लॉग पोस्ट में करने वाले हैं. ताकि आपके सभी शंकाओं का निपटारा किया जा सके. ऐसे में आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े.

Card Printing Business Idea: शुरू करे कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस और घर बैठे करे 30000 रूपये महीने कमाई

ऐसे शुरू करें कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस [Card Printing Business Idea]

आज हम आपसे Invitation और Visiting Card को छापने के Business के बारे में बात करने वाले हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Market Research वाले काम को निपटा लेना है।

फिर अपने Card Printing Skills को लगातार Improve करे, लेकिन अगर आपको Printing Design के बारे में नही पता. तो घर बैठे Internet के माध्यम से Design के Basics पर अपनी पकड़ मजबूत करें। उसके बाद अपनी ही Locality के किसी Printing Press वाले के यहां 2-3 महीने job करके Practical Knowledge हासिल कर लें।

कई बार होता क्या है, कि हमने मन तो बना Printing Business Idea पे काम करने का लेकिन जैसे ही Printing Word के बारे में सोचते हैं. तो बड़ी-बड़ी मशीनें दिमाग में घूमने लगती है, लेकिन Card Printing के बिजनेस ऐसा कोई तामझाम नहीं है. इसे आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:

कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस के लिए मशीनों की सूची और खर्चा

वर्तमान में प्रिंटिंग की बढ़ती मांग के मद्देनजर Printing Press Industry में लगने वाली मशीनें जिससे अधिकाधिक मुनाफा कमाया जा सकता हैं, ऐसे में प्रेस में लगने वाली मशीनें और उन पर आने वाला खर्च निम्न है.

  • >>Paper Cutting Machine – 1 Lakh
  • >> Computer – 50 Thousand
  • >> Offset Printing Machine – 2 Lakh
  • >> Laser Machine – 50 Thousand
  • >> Flex Machine – 2 lakh

#Pro Tip :- अगर आप नई मशीनें खरीदते हैं. तो आपको इतना रकम चुकता करना होगा, अदर वाइज आप सेकंड हैंड भी अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Card Printing Business में इतनी होगी कमाई

वैसे तो किसी बिजनेस के शुरुआती दौर में यह Predict नहीं किया जा सकता, कि कितनी कमाई हो सकती है. लेकिन जिस तरह के  Business Steps हमने अपने आर्टिकल्स में आपके साथ शेयर किए हैं, अगर आप उसके मुताबिक अपने बिजनेस का सेट अप करें।

तो यकीन मानिए शुरुआती दौर में आप ₹20,000 से ऊपर की आमदनी आराम से हर महीने बना पाएंगे. क्योंकि आजकल के जमाने में कार्ड की जरूरत हर किसी को पड़ती है, लेकिन अपने बिजनेस को बड़ा और खड़ा करने के लिए दो बातों पर विशेष करके ध्यान देना होगा।

1)- आप अपने Printing Card के डिजाइन को Market Demand के अनुसार लगातर Update करते जाए. आपका डिजाइन आपकी पहचान है. ये बात न भूलें।

2)- अपने बिजनेस की मार्केटिंग को अलग अलग अंदाज मे करें. तथा अपने बिजनेस को Run करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करें।

Conclusion

उम्मीद करती हूं. दोस्तों आपको हमारा आज का यह पेशकश बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही तमाम Information Based Articles के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहे और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न कमेंट में लिखना ना भूले. धन्यवाद !

Leave a Comment