Ganna Juice Business (मार्केट में है भारी डिमांड): हेलो दोस्तों! क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो गर्मियों में बहुत ज्यादा चल सके और काफी कम पैसों में स्टार्ट किया जा सके। साथ ही प्रॉफिट भी काफी ज्यादा हो, तो गन्ने के जूस (Sugarcane Juice Business Idea) से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। Ganna Juice Business की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बिजनेस मॉडल में कस्टमर खुद आपके पास चल के आता है।
साथ ही साथ गर्मी के 3-4 महीने में आप इतनी कमाई कर लेते, कि आप सालों भर चैन की नींद ले सके. आज के इस लेख में हम आपके साथ यह डिस्कस करने वाले हैं, कि आप भी कैसे “गन्ने के रस” का व्यापार जल्द से जल्द शुरू करके मोटी कमाई (30-40 हजार/महीने) कर सकते हैं.

इन जगहों पर बंपर चलेगी गन्ना जूस की दुकानें !
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोकेशन का महत्व सबसे ज्यादा है.दूसरे शब्दों में कहूं तो लोकेशन पर ही डिपेंड करता है कि आपका बिजनेस चलेगा या नहीं.ऐसे में बिजनेस को रन करने के लिए और अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने Shop को भीड़भाड़ वाले लोकेलिटी में खोलना चाहिए.जैसे कि :-
- स्कूल तथा कॉलेज के पास
- पार्क और गार्डन के आसपास
- कोर्ट या तहसील के सामने
- एयरपोर्ट के बाहर
- रेलवे स्टेशन के दाएं बाएं
- हॉस्पिटल के सामने
- बस स्टैंड के आसपास
गन्ना जूस बिजनेस के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
गन्ना के रस को बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती है. गन्ना जूस बिजनेस (sugarcane juice business) को शुरू करने के लिए निम्न सामाग्री की आवश्यकता होती है।
- गन्ना (sugarcane)
- गन्ना जूस मशीन (sugarcane machine)
- जूस रखने का बर्तन जैसे गंजी
- जूस ठंडा रखने के लिए फ्रिज या फिर बर्फ का सिल्ली
- जूस सेण्टर / शॉप या ठेला
गन्ना जूस बिजनेस की ऐसी करें धमाकेदार मार्केटिंग !
देखिए दोस्तों किसी भी बिजनेस के फलने फूलने में मार्केटिंग या प्रचार प्रसार की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है,लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है,कि आपके बिजनेस का Mouth Publicity ताबर तोर तरीके से हों.
इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने दुकान के आसपास के दीवाल को खास तरीके से पेंट (Catch Someone Eyes ) करवा दे.ताकि ग्राहकों का रैन बसेरा कभी खत्म ही ना हो. इसके अलावा आप अपने गन्ने जूस के बिजनेस का प्रचार प्रसार पोस्टर बैनर के माध्यम से कर सकते हैं.
Ganna Juice Business के लिए मशीन की कीमत
गन्ना जूस मशीन वर्तमान में विभिन्न वेराइटी में उपलब्ध है. पुराने ट्रेडिशनल मशीन जिनकी कीमत 15 से 30 हजार तक होती है. वही नए ज़माने के नए गन्ना मशीन की कीमत 30 हजार से ढेढ़ लाख रूपये तक होती है. आप अपने बजट के अनुसार गन्ना जूस के बिज़नस को 30 से 40 हजार के लागत में शुरू कर सकते है.
गन्ना जूस सेंटर से इतना होता है मुनाफा : Sugarcane Juice Business Profit
चलिए अब गन्ने के जूस से होने वाली कमाई पर थोड़ी बात कर ली जाए. मान लिया जाए कि 100 किलोग्राम गन्ने की कीमत ₹300 है तो एक किलोग्राम गन्ने की कीमत ₹3 हुई.
ऐसे में अगर 500ml जूस 1 kg गन्ने से निकाला जाता है. तो 50 ग्राम बर्फ डालने के बाद 550ml जूस मात्र 1 किलो गन्ने से बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप 100ml जूस के लिए ₹20 ग्राहक से लेते हैं.
तो 550ml का दाम ₹110 बनेगा.”गन्ने के जूस वाले बिजनेस” से अगर गिलास का खर्च पुदीना बर्फ नींबू बैटरी तथा इलेक्ट्रिसिटी का खर्च हटा दिया जाए तो. आपको इस बिजनेस मॉडल में बंपर प्रॉफिट देखने को मिल सकता है.ऐसे में अगर आप 20 किलोग्राम गन्ने का जूस हर दिन बेचते हैं.तो आप बहुत आसानी से प्रतिदिन का ₹1500 से लेकर के ₹2000 तो बनाएंगे ही बनाएंगे.
Conclusion :-
उम्मीद करती हूं दोस्तों की आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. जिसमें मैंने Ganna Juice Business Idea के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। ऐसे ही तमाम इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स के लिए हमारी Sites पर लगातार विजिट करते रहें और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट सेक्शन के जरिए पूछना ना भूले। धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें:
- लाखों कमाने है तो जुलाई के महीने में शुरू करे यह बिजनेस, 1 महीने में ही दे सकता है पुरे साल की कमाई
- जल्दी शुरू करे यह दमदार कमाई वाला बिजनेस, महीने के 30 से 40 हजार सीधे आपके जेब में..!
- सिर्फ ₹5000 लगाकर पार्ट टाइम में शुरू करे यह बिजनेस, रोज का कमाए ₹1500 [जल्दी देखें]
- पहले ही दिन से होगी मोटी कमाई, लाखों कमाने है तो जल्दी शुरू कर ले यह [Trending Business]