ये पत्ता आपको मालामाल बना देगा, बस एक बार लगाना होगा पौधा, फिर होगी 2 लाख 50 हजार की मोटी कमाई [Business Idea]

Small Business Idea [ये पत्ता आपको मालामाल बना देगा, बस एक बार लगाना होगा पौधा, फिर होगी मोटी कमाई]: मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा ! आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. जिसके द्वारा अगर आप आर्थिक तंगी के शिकार हैं. तो यह बिजनेस आपको अच्छी खासी सफलता दिला सकती है। कम से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की होड़ आजकल के युवा पीढ़ी की खासियत बनती जा रही है. आपके इसी मनोदशा को समझते हुए हम हर दिन आपके लिए नए-नए बिजनेस आइडिया लेकर आते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप सच में सीरियस हैं और अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. तो आपको कुछ बातें गांठ बांध लेनी चाहिए. जैसे कि कुछ चीजें मार्केट में हमेशा डिमांड में रहती है. चाहे Season कोई भी क्यों ना हो. आज हम आपको एक ऐसी खास बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप एक बार शुरू करके पूरी जिंदगी भरपूर कमाई कर सकते हैं. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर

ये पत्ता आपको मालामाल बना देगा, बस एक बार लगाना होगा पौधा, फिर होगी 2 लाख 50 हजार की मोटी कमाई [Business Idea]

Farming Business Idea: तेजपत्ता का बिजनेस शुरू करे

जबसे कोविड-19 का दौर खत्म हुआ है. लोगों में आधुनिक तरीके की खेती करने का चलन बढ़ा है. अब तो हर वर्ग के लोग चाहे बेरोजगार हो या नौकरी पेशा वाले. हर कोई Modern Agriculture को अपनाना चाहता हैं. और यही कारण हैं कि “कम लागत पर लाखों की कमाई” वाला यह बिज़नेस (New Business Idea) लोगों का ध्यानाकर्षण का एक भी मौका नहीं छोड़ता।

ऐसे में अगर आपका भी नाम इन होशियार लोगों में शुमार है. तो आपको तेजपत्ता की आधुनिक तरीके से खेती करनी चाहिए, क्योंकि तेजपत्ता की खेती अगर व्यवसायिक तरीके से की जाए। तो यह आपको जबरदस्त मुनाफा कमा कर दे सकता है. इस फसल की सबसे ख़ास बात यह है, कि एक बार पौधा लगाने के बाद कई साल तक भरपूर पैदावार देता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे शुरू करें तेजपत्ता की खेती..

तेजपत्ता फार्मिंग बिजनेस कैसे करें [Farming Business]

तेजपत्ता को अंग्रेजी में Bay Leaf कहा जाता है. इसकी खेती हमारे देश में एक Profitable business model माना जाता है. इसका इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले के रूप में किया जाता है.ऐसे में आप आसानी से तेजपत्ते की खेती शुरू कर सकते हैं. लेकिन हां ये बात जरूर है,कि शुरुआती दौर में आपको थोड़ी मेहनत से ज्यादा लगेगी, लेकिन जैसे-जैसे तेज पत्ते का पौधा बड़ा होता जाएगा. आपकी मेहनत कम हो जाएगी.

अब हम आपको तेजपत्ता की खेती करने के लिए कौन-कौन से पड़ाव पार करने होंगे. उसकी संक्षिप्त जानकारी अगली स्लाइड में दे रहे हैं.

  • सबसे पहले जमीन तैयार करें ।
  • फिर तेजपत्ता की रोपाई करें।
  • उसके बाद तेजपता के पौधे की भरपूर सिंचाई करें।
  • तेजपत्ता को रोग से बचाने के लिए कीटनाशक का प्रयोग

इसे भी पढ़ें:

तेजपत्ता बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा

तेजपत्ता फार्मिंग बिजनेस प्रॉफिट: अगर तेजपत्ता बिजनेस में मुनाफे पर ध्यान केंद्रित किया जाए. तो एक पौधे से आप साल में 5 हजार रूपए की आमदनी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप तेजपत्ता के 50 पौधे लगाते हैं. तो आपको सालाना 2 लाख से 2.5 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। निश्चित तौर पर इस बिजनेस को बढ़ाकर आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं। अब तो Govt की एक संस्था ‘राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड’ की ओर से 30% अनुदान (Subsidy) भी दिया जा रहा हैं।

Leave a Comment