Trending Business Idea (मात्र 5000 रूपये की लागत से शुरू करे यह चाइनीज फूड का बिजनेस, हर दिन होगी 2000 से 3000 की धांसू कमाई): हजारों की लागत से करें महीने में लाखों की कमाई. जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने. क्या सच में आप भी अपना बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं? और रिसर्च के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट को खंगाल रहें हैं. तो सच मानिए कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता। आज हम आपको स्ट्रीट फूड से रिलेटेड एक ऐसा फूड का बिजनेस बताने वाले है जो आज सभी का फेवरेट फूड है।
सबसे जरूरी होता है, कि आप अपने बिजनेस की बारीकियों तथा प्लानिंग (Business Strategies) की कितनी समझ रखते हैं. तो आज की अपनी पेशकश में हम आपको ऐसे ही एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं. जिसे आप महज ₹5000 की रकम से शुरू कर सकते हैं. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर..
![मात्र 5000 रूपये की लागत से शुरू करे इस चाइनीज फूड का बिजनेस, हर दिन होगी 2000 से 3000 की धांसू कमाई [Business Idea]](https://amirkaisebane.com/wp-content/uploads/2023/07/मात्र-5000-रूपये-की-लागत-से-शुरू-करे-इस-चाइनीज-फूड-का-बिजनेस.webp)
चाइनीज मोमो का बिजनेस कैसे करें?
Momo Business Idea (मोमो बिजनेस): क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में स्ट्रीट फूड इतना फेमस क्यों होता जा रहा है? इसके पीछे कई कारण हैं. लेकिन काम की बात ये हैं कि आजकल के युवा (65% of the Total Population) खाने के मामले में ऐसे बिकल्पो की तलाश में रहते हैं. जो झट से बने, सस्ते हो, खाने में स्वादिष्ट लगे और जिसको बनाने में सफाई का पूरा ध्यान रखा गया हो.
इस सभी पॉइंट को अगर आप बिजनेसमैन के नजरिए से देखें. तो मार्केट में बढ़ती डिमांड को आप अपने लिए Business में कन्वर्ट कर सकते हैं. तो देर किस बात कि अगर आप भी किसी Food Related Business में बेहद कम लागत के साथ हाथ आजमाना चाहते हैं. तो सबसे कम बजट में मोमो बिजनेस (Chinese Momo) की शुरुआत बिना देरी किए आज ही शुरू करें।
मोमो का बिजनेस शुरू करने के फायदे
मान लीजिए आप एक बिजनेसमैन है, और momo industry को as a Consumer समझना चाहते हैं. तो हम आपको बता दे कि Momos जैसे fast food एक तो Cost friendly हैं. उपर से पेट भरने वाले हैं.ऐसे में चाहे Student हो या Corporate Professional हर आयु वर्ग के लिए एक Ideal Food option हैं। इसे भी पढ़ें: मिल गया बंपर कमाई वाला बिजनेस, 50 हजार की लागत में हर दिन 5 हजार की कमाई [जल्दी करें]
मोमो बिजनेस को क्यों चुने?
- Low Investment
- Lower Risk
- Authority
- Flexibility
- Mobility
- No Prior Experience
- Great Scope
ये रहा मोमो का ठेला शुरू करने का बेहतरीन तरीका
- आपको सबसे पहले अपने Momos Business के लिए एक अच्छा सा नाम सोच लेना है जो यूनिक हो।
- फिर आप एक टेंपलेट बनवा सकते हैं जिसमें मोमो का Menu लिखा हो।
- आप जिस भी लोकेशन में अपने “Momo Stall” की शुरुआत कर रहे हैं. उसके हिसाब से मोमो का रेट सेट कर दे।
- अपने बिजनेस के शुरुआती दौर में आप कम मोमोज ही बनाएं, बाद में कस्टमर्स बढ़ जाए. तो अपनी क्वालिटी को दुरुस्त रखें और Momo Quantity को बढ़ा दे.
- मोमो बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Shop या Food Truck लेने की कोई आवश्यकता नहीं आप अपना रेड़ी (ठेला) लगा सकते हैं।
आज कल के सोशल मीडिया के जमाने में आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर अपना पेज बना लें. वहां इसका प्रमोशन करें, साथ ही साथ इसकी ब्रान्डिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- जल्दी शुरू करे गन्ने के जूस का बिजनेस, रोज होगी 1500 से 2000 रूपये की कमाई
- लाखों कमाने है तो जुलाई के महीने में शुरू करे यह बिजनेस, 1 महीने में ही दे सकता है पुरे साल की कमाई
मोमो बिजनेस में मार्जिन कितना है?
मोमो बिजनेस प्रॉफिट मार्जिन: याद रखें इस बिजनेस में बिजनेसमैन की कमाई पहले ही दिन से शुरू हो जाती है. अगर एक बात पर ध्यान रखें. तो आपके बिजनेस की गाड़ी चल पड़ेगी. उसका नाम है स्वाद. जी हां दोस्तों यदि आपके पास हर दिन 50 ग्राहक भी आते हैं और आपके यहां Momos Per Plate की कीमत ₹40 है. तो इस हिसाब से ₹2000 की बिक्री प्रतिदिन हुई।
अगर महीने के लिहाज से देखा जाए. तो आप की कुल कमाई ₹60000 आंकी जा सकती है. अगर इस कमाई से सारा खर्चा निकाल दे. तो महीने में आप ₹40000 आराम से बचा सकेंगे. जो एक नौकरी करने वाले कर्मचारी के बराबर ही है। अगर आपका बिजनेस और अच्छा चलने लगे तो आप महीने के लाख रूपये भी आराम से कमा लेंगे। आज के समय में छोटे बिजनेस से ही लोग लखपति और करोड़पति बन जाते है।
इसे भी पढ़ें: