High Profit Business Idea (जबरदस्त प्रॉफिट वाला बिजनेस, 50 हजार की लागत में हर दिन 5 हजार की कमाई): अगर आप खाने और खिलाने के शौकीन है, और अपने इसी Passion को बिजनेस में बदलना चाहते हैं. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे हाई प्रॉफिट बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाले हैं. जिसे शुरू करके आप प्रतिदिन का बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है। और यह बिजनेस अभी मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है।
यह बिजनेस अपने आप में इतना यूनिक हैं, कि ZOMATO ने भी इसके लिए अपना एक नया ब्रांड EKDUM के नाम से मार्केट में लॉन्च करने जा रहा हैं. ताकि इस बिज़नेस मॉडल पर भी अपना कब्जा जमा सकें। इससे एक बात तो साफ हो जाती है, कि इस बिजनेस में डिमांड बहुत ही ज्यादा है।
ऐसे में आप इस बिजनेस में दिलचस्पी दिखाते हैं. तो सच मानिए मात्र कुछ ही दिनों की मेहनत के बाद आप हर दिन का ₹5000 आराम से कमा सकते हैं। इस बिजनेस को छोटा पैकेट बड़ा धमाका की संज्ञा दे सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस से रूबरू करते है।

High Profit Business Idea: बिरयानी बिजनेस कैसे शुरू करें !
Biryani Business Idea: बिरयानी बिजनेस शुरू करने तथा उसे बहुत आगे तक ले जाने के लिए आज हम आपसे TPM (Taste, Packaging और Marketing) मॉडल पर चर्चा करने वाले हैं। जोकि अपने आप में एक लेटेस्ट और आज के समय को देखते हुए बिजनेस को स्टार्ट करने का सबसे बेहतरीन तरीका है.
Taste: सेल के लिए बनाई जाने वाली बिरयानी काफी जायकेदार होनी चाहिए। जिसे खाने के बाद लोग दोबारा आर्डर करने के लिए ऑटोमेटिक मजबूर हो जाए. ऐसे में अच्छे किस्म की ब्रांडेड बासमती चावल शुद्ध देसी घी और साफ-सुथरी चिकन का प्रयोग करें.
Packaging: बिरयानी को बॉक्स में बड़ी नजाकत के साथ पैक करना है. साथ ही ध्यान रखें कि बॉक्स देखने में अट्रैक्टिव लगे. बॉक्स में बिरयानी के साथ सलाद, रायता, चम्मच, टूथपिक, पेपर नैपकिन इत्यादि रखना ना भूलें.
Marketing: “जो दिखता वो बिकता है”. इसी फॉर्मूले को बिजनेस के भाषा में मार्केटिंग कहते हैं. ऐसे में आप भी सोशल मीडिया के सहारे अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कर सकते हैं। Personal Branding यानि कि अपने Targeted Customers से इमोशनली कनेक्ट करना. ताकि वह आपके पास रिपीट मोड में आते रहे.
Biryani Business से जुड़ी काम की बात !
Business Name | Biryani Shop |
How to Start | After Market Research |
Licence & Registration | FSSAI, local shop and establishment license, food inspection office license, GST number |
Profit | 5 Thousand Per Day |
Investment | 50 Thousand Rupees |
बिरयानी कितने प्रकार की बनती है?
बिरयानी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि बिरयानी कितने तरह की होती है। इससे आपको इस बिजनेस को शुरू करने में आसानी होगी। निचे आपको हम कुछ फेमस बिरयानियों के नाम बताने जा रहे है आप इसे देख सकते है।
- चिकन बिरयानी
- लखनवी बिरयानी
- सिंधी बिरयानी
- फिश बिरयानी
- मोरादाबादी बिरयानी
- कोलकाता बिरयानी
- हैदराबादी बिरयानी
- दम बिरयानी
- वेज बिरयानी
इसे भी पढ़ें:
- Papaya Farming Business: किसान भाई मात्र 6 महीने में 5 से 6 लाख ऐसे कमाएं, अभी है मौका
- मात्र 12 हजार में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, 30 से 40 हजार होगी महीने की कमाई
- सिर्फ ₹5000 लगाकर पार्ट टाइम में शुरू करे यह बिजनेस, रोज का कमाए ₹1500 [जल्दी देखें]
बिरयानी बिजनेस में प्रॉफिट कितना है?
अगर हम बात करें Biryani Shop Business Profit की तो बिरयानी के इस बिजनेस से आप प्रतिदिन के 4000 से 5000 रूपये तो आसानी से कमा सकते है। बस आपको इस बिजनेस को crowdy वाले एरिया में शुरू करना है जहाँ आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुँच सके। और अगर आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप इससे भी ज्यादा कमाई कर सकते।
कुल मिलकर कहा जाये तो आप महीने के लाख रूपये तो कमा ही लेंगे। क्यूंकि अभी यह बिजनेस मार्केट में काफी तेजी से चल रही है। साथ ही साथ आप अपने बिरयानी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्काउंट भी दे सकते हैं। एक बार जब Biryani Business बड़ा बनने लगे. तो दूसरे शहर में फ्रेंचाइजी भी दे सकते हैं।
तो उम्मीद करती हूँ की आपको आज का हमारा यह Biryani Shop Business Idea जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस बिजनेस से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
Biryani Business Idea Full Details (वीडियो देखें)
इसे भी पढ़ें:
- लाखों कमाने है तो जुलाई के महीने में शुरू करे यह बिजनेस, 1 महीने में ही दे सकता है पुरे साल की कमाई
- जल्दी शुरू करे यह दमदार कमाई वाला बिजनेस, महीने के 30 से 40 हजार सीधे आपके जेब में..!
- सिर्फ ₹5000 लगाकर पार्ट टाइम में शुरू करे यह बिजनेस, रोज का कमाए ₹1500 [जल्दी देखें]
- पहले ही दिन से होगी मोटी कमाई, लाखों कमाने है तो जल्दी शुरू कर ले यह [Trending Business]