Papaya Farming Business Idea 2023: आज हम किसान भाइयों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आईडिया लेकर आये है। जिससे वह 6 महीने में ही लखपति बन सकते है। जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने. आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी शानदार बिजनेस (high profit business idea) ले कर आए हैं. जिसे आप बहुत ही कम लागत (हजारों लगाकर लाखो की कमाई) के साथ शुरू कर सकते हैं।
अगर आप ग्रामीण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक गरीब परिवार से है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, तो सच मानिए यह बिजनेस आईडिया (Papaya Farming Business) आपकी जिंदगी बदल के रख देगा. क्योंकि बहुत कम ही लोग इस बिजनेस को कर रहे है. तो चलिए आपको साल का 12 से 15 लाख रूपए कमाई करके देने वाले Money Making Business Idea के बारे में बताएं।

Papaya Farming Business कैसे शुरू करें?
पापाया फार्मिंग बिजनेस: आज भी भारत के 65% किसान भाई कृषि क्षेत्र से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से जरूर जुड़े हुए हैं.अब तो केंद्र सरकार भी किसानों के पैसे संबंधित किल्लत (Financial Issue) को दूर करने के लिए आए दिन नई नई कृषि संबंधी कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है।
ऐसे में आप बस अपनी आंख और कान खुले रखें.ताकि किसी मौके से चूक न जाए.अब अगर मैं आपसे कहूं कि आप पपीते की फार्मिंग करके आप धाषु कमाई कर सकते हैं.तो सायद आपको विश्वास न हों. तो चलिए आपको Step by Step पुरी प्रक्रिया बताते हैं.
पपीता की फार्मिंग शुरू करने के लिए आपको अपने ही जमीन के एक ऐसे टुकड़े का इस्तेमाल करना होगा.जिसका PH Level – 7 हों,तथा तापमान सामान्य (25°C- 40°C) के बीच मेंटेन रहता हों, तथा मिट्टी के क्वालिटी Runny होनी चाहिए.यानी पानी रुके नहीं।
इतना सब होने के बाद आप पपीते के बीज (Papaya Seeds) अच्छी क्वालिटी (Hybrid SEEDS) की बाजार से उठा लाए.अब इसके बाद 8/6 के अंर्तगत आपको पौधे लगाने हैं.इस हिसाब से आप 1 एकड़ के अंदर 900 के करीब पौधे बड़े आराम से लगा पाएंगे.याद रखें सर्दियों के मौसम में 2 हफ्तों तक पपीते की खेती के लिए शुभ समय माना जाता है.
9 महीने में तैयार हो जाएगी फसल
हालाकि 9 महीने में पपीते की पैदावार को मार्केट करने के लिए प्लास्टिक पैनल से ढकी जुताई वाली मिट्टी पर लगभग 4 से 5 सप्ताह पहले Soil Solarization जरूर करवा ले. इसके बाद बुवाई के ठीक 20 दिन पहले मिट्टी को 5 लीटर पानी में 2 लीटर फॉर्मलीन घोलकर प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्लास्टिक शीट से ढक दें।
फिर Furadan,Heptachlor कुछ ऐसे कीटनाशक के नाम है.जिन्हें सूखी मिट्टी में 5 ग्राम प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलाया जाता है। तब जाकर लगातार 4 घंटे तक गर्म भाप की Supply देकर मिट्टी को खेती के लिए तैयार किया जाता है. आपको बता दें कि जनवरी के महीने से ही पपीता के पौधे लगने शुरू हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:
- मात्र 12 हजार में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, 30 से 40 हजार होगी महीने की कमाई
- लाखों कमाने है तो जुलाई के महीने में शुरू करे यह बिजनेस, 1 महीने में ही दे सकता है पुरे साल की कमाई
Papaya Farming Business Full Guide (वीडियो देखें)
लाखों में होगी बंपर कमाई !
अब चुकी आपने पपीते की खेती (Papaya Commercial Farming) करने का मन बना ही लिया है. और रीसर्च करने के लिए हमारा Business Idea Article भी पढ़ रहे हैं. तो आपको बता दें कि सबसे पहले टॉप वैरायटी के पौधे किसी मान्यता प्राप्त नर्सरी सेंटर से खरीद लें.
जैसे कि ताइवान , रेड लेडी -786, हानिड्यू (मधु बिंदु) , कुर्ग हनीड्यू, वाशिंगटन, कोयंबटूर -1, पंजाब स्वीट , पूसा डिलीशियस ,पूसा जाइंट , पूसा ड्वार्फ, पूसा नन्हा, सूर्या, पंत पपीता आदि जैसे Hybrid Variety वाले होते है और पपीता के फलों का बंपर प्रोडक्शन देते हैं. उनका चुनाव करें. वही कमाई की बात करें तो कोई भी किसान Papaya Farming Business के ज़रिए महीने का ₹100000 तक बड़े मजे में कमा सकता है.
इसे भी पढ़ें: