Mushroom Farming Business Idea: क्या आप भी मात्र 50 दिनों के भीतर कमाई देने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो मशरूम की खेती (Mushroom Farming) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.क्योंकि मशरूम की खेती आपको महज कुछ ही महीनों में लखपति बना सकती है। भारत में हर साल 1.4 लाख मैट्रिक टन मसरूम की पैदावार होती हैं. ऐसे में मशरूम की डिमांड भारत के अलावा विदेशों में भी जम कर की जाती हैं।
इस डिमांड को fulfill करने के लिए आने वाले समय में ज्यादा मशरूम की भी आवश्यकता होगी. क्यों ना आप भी बहती गंगा में हाथ धो ले और सदाबहार बिजनेस (Mushroom Farming Business Idea) की शुरुआत कर लें। Mushroom Farming Business क्या है और इसे कैसे किया जा सकता है? इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में हम आपको उपलब्ध कराएंगे. ऐसे में इस बेहतरीन बिजनेस (High Profit Business Idea) के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े.

50 दिन में मशरूम का फसल तैयार
अगर आप चाहे तो मशरूम उगाने के लिए कंपोस्ट बाजार से भी खरीद सकते हैं, इसके अलावा गेहूं, चना, सोयाबीन समेत अनाजों से निकलने वाले भूसे से भी घर में कंपोस्ट बनाया जा सकता है.
मशरूम की खेती आप घर के एक छोटे से कोने यानि 45×35 Foot की जगह में 4-4 फुट की चौड़ी रेक बनाकर मशरूम के कंपोस्ट की 8 इंच मोटी परत बिछाकर “mushroom के बीज” को बिछा दे.
खासकर के इस बात का खास ध्यान रखें कि मशरूम की खेती ऐसे जगह पर की जाए.जहां सूर्य की रोशनी लगभग ना पहुंचे. यानि तापमान लगभग 18 से लेकर 25 डिग्री के बीच मेंटेन रहता हों.
मशरूम फार्मिंग में लागत और मुनाफा (Mushroom Farming Business Idea Profit)
Mushroom Farming Business Profit & Cost: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशरूम आज की तारीख में वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का उत्तम और एकमात्र सोर्स माना जाता है. यानि इससे बेहतर कुछ नहीं. बहुत महंगा होने के कारण बहुत कम ही लोगों की थाली में मशरूम नसीब होता है।
ऐसे में “मशरूम फार्मिंग का बिजनेस” करके आप 400 से लेकर ₹500 प्रति किलो के हिसाब mushroom की बिक्री निम्न तरीके से कर सकते हैं.जैसे कि आप किसी रेस्टोरेंट मालिक या किसी होटल वाले से या लोकल व्यापारीयो (Vendors) से संपर्क बना सकते हैं.इसके अलावा अपना ऑनलाइन स्टोर भी ओपन कर सकते हैं.
मशरूम की पैदावार से होने वाली कमाई की बात करें तो 10 किलोग्राम मशरूम पैदा करने के लिए 45×35 Foot की जगह पर्याप्त है,तथा 1 किलो मशरूम तैयार करने में आपको ₹25 से लेकर ₹30 ही मात्र खर्च लगेगा.अगर बात मशरूम की खेती में आने वाली शुरुआती लागत की करें. तो आप ₹10000 से लेकर ₹50000 की लागत के साथ इसे शुरू कर सकते हैं।
इस व्यापार में कम समय में ही अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है. अगर आप 100 वर्गमीटर में इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आपको लगभग 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख तक का लाभ मिल सकता है, वो भी हर साल. हालांकि ये आपकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने वाली तकनीकी पर निर्भर करेगा।
#Pro Tip :- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सभी Agriculture University की तरफ से ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाती है.ऐसे में आप भी Trained होकर मशरूम उगाने से लेकर मशरूम को मार्केट करने तक के सभी तकनीकी पहलू से खुद को दूर न करें.
इसे भी पढ़ें:–
- जल्दी शुरू करे यह दमदार कमाई वाला बिजनेस, महीने के 30 से 40 हजार सीधे आपके जेब में..!
- सिर्फ ₹5000 लगाकर पार्ट टाइम में शुरू करे यह बिजनेस, रोज का कमाए ₹1500 [जल्दी देखें]
- मरते दम तक चलेगा ये तीन यूनिक बिजनेस ! जो शुरू करेगा लाखों कमाएगा [Startup Ideas]
- पहले ही दिन से होगी मोटी कमाई, लाखों कमाने है तो जल्दी शुरू कर ले यह [Trending Business]