3 Unique Business Idea: अगर आप भी कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो आज हम आपको 3 ऐसे सदाबहार बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी मार्केट में डिमांड जबरदस्त रूप से हैं। अगर आप थोड़ी सी मेहनत करके हर रोज का 3000 से 4000 रुपए की कमाई करना चाहते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन Best Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें Invest करके आप बड़े ही आसानी से अच्छा खासा एक नया Business Set-up कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
![3 Unique Business Idea: मरते दम तक चलेगा ये तीन यूनिक बिजनेस ! जो शुरू करेगा लाखों कमाएगा [Startup Ideas]](https://amirkaisebane.com/wp-content/uploads/2023/07/3-Unique-small-Business-Idea-1.webp)
1. Milk Centre Business Set-up in 2023
दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा से रही हैं, आंकड़ों की बात करें तो साल 2023 में भी 90% भारतीय लोग सुबह की शुरुआत चाय की चुस्कियों से करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास गाय हैं, या आप पहले से दूध उत्पादन कर रहे हैं. तब तो Milk Centre Business का आईडिया आपके लिए अनूठा हो सकता हैं. इसके लिए आपको Dairy Farm से अनुमति लेना होगा।
अनुमति मिलने के बाद आप market trends (मार्केट रिसर्च) का पता लगाए. उसके बाद आपको यह निर्णय लेना है, कि आप किस प्रकार के मवेशी को रखना चाहते हैं. निर्णय लेने के पश्चात आवश्यक मशीनरी और निवेश के लिए जमीन की योजना तैयार करें.इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के पश्चात आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जैसे कि MSME Registration, GST Registration, FSSAI License इत्यादि।
2. Side Corner Food Shop Set-up in 2023
अगर आप खाने और खिलाने की शौकीन है और छोटा मोटा बिजनेस कर दिन का 3000-4000 रूपए कमाई करना चाहते हैं.तब तो आपको “फास्ट फूड” वाले बिजनेस में हाथ जरूर आजमाना चाहिए. क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है.जिसमें जोखिम तो है,लेकिन अगर पूरी लगन के साथ इस बिजनेस को किया जाए.तो जबरदस्त मुनाफा भी कमाया जा सकता हैं.
हाल के वर्षों में Street Food Lovers का प्रचलन बढ़ा है और हो भी क्यों ना क्योंकि एक Restaurant की तुलना में बेहद कम खर्चे के साथ फास्ट फूड बिजनेस को बेहतर तरीक़े से चलाया जा सकता हैं. लेकिन याद रहे “चलता फिरता फास्ट फूड शॉप” वाले बिजनेस में धाशु कमाई करने के लिए आपको इन तीन चीजों पर ध्यान देना है.
- Crunch
- Taste and Texture
- Satisfaction
3. Automobile Repairing Shop Set-up in 2023
क्या आप भी 2.86 Trillion Dollar वाली इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं? या अपना Automobile Repairing Shop खोल कर दिन का 2500-3000 रूपए बनाना चाहते हैं.तब तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हैं.क्योंकि भारत में घर ज्यादा है या गाड़ियां? लेकिन हम आपको बता दें कि Regional Traffic Office MH-12 के मुताबिक़ पुणे की जनसंख्या 35 लाख है जबकि रजिस्टर्ड गाड़ियों की संख्या 36.2 लाख.इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं,
कि शहर में कम से कम एक गाड़ी प्रति व्यक्ति के हिसाब से है.तो सोचिए इस सेक्टर में बिजनेस करना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा? ऐसे में अगर आपके पास मात्र 15000 रूपए हैं.तो आप भी Automobile Repairing Shop की शुरुआत कर सकते हैं.लेकिन बिजनेस की शुरूआत करने से पहले आपको Automobile Repairing Course कर लेना चाहिए. जिसे आप 6 Month से लेकर 1 साल के दौरान सिख सकते हैं.Course को करने के पश्चात आप भी अपना Automobile Repairing Shop Set-up आसानी से कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- High Profit Business Idea – पहले ही दिन से होगी मोटी कमाई
Conclusion
ऐसे में आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हमारे द्वारा बताए गए 3 Unique Small Business Idea का लाभ उठा सकते हैं. बस जरुरत हैं,तो थोड़ी सी मेहनत के साथ लगन तथा ईमानदारी बनाएं रखने की.
उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा.ऐसे ही Business Ideas से रिलेटेड आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !